श्रीराम ने अश्वमेध यज्ञ कहां किया था | Treta Ke Thakur Temple Ayodhya History In Hindi | Boldsky

2024-01-27 159

त्रेता के ठाकुर अर्थात त्रेतायुग के भगवान राम का वह स्थान जहां पर उन्होंने अश्वमेध यज्ञ किया था। इस यज्ञ स्थल पर एक भव्य मंदिर बना दिया गया है।त्रेता के ठाकुर अयोध्या में सरयू नदी के तट पर स्थित एक प्राचीन मंदिर है। ऐसा माना जाता है कि यह वही जगह है जहां पर श्री राम ने अश्वमेध यज्ञ किया था। इस मंदिर में भगवान राम की मूर्तियों को रखा गया है जो प्राचीन समय में काले रेत के पत्थरों से उकेरी गई थीं। यह कलाकारी का बेहद अच्छा नमूना है।
Treta ke Thakur means the place of Lord Rama of Tretayuga where he performed Ashwamedha Yagya. A grand temple has been built at this place of Yagya. Treta Ke Thakur is an ancient temple located on the banks of river Saryu in Ayodhya. It is believed that this is the place where Shri Ram performed the Ashwamedha Yagya. The idols of Lord Rama are kept in this temple which were carved out of black sand stones in ancient times. This is a very fine piece of artwork.

#Tretakethakur #Tretakethakurayodhya #ayodhya #RamMandir #AyodhyaTouristPlace
~HT.97~PR.114~ED.118~

Free Traffic Exchange